बोर्ड परीक्षा में नकल पर एक्शन: केन्द्राध्यक्ष सहित 12 पर्यवेक्षकों पर गिरी गाज: जेल प्रहरी को चकमा देकर कैदी फरार,तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती,

Action on cheating in board examination: 12 supervisors including the center head were punished: Prisoner escaped by dodging the jail guard, was admitted to the hospital after his health deteriorated.

बोर्ड परीक्षा में नकल पर एक्शन: महासमुन्द 3 मार्च 2024। महासमुन्द के जेल विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला अस्पताल में भर्ती विचाराधीन बंदी इलाज के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया।इधर मामले की सूचना मिलते ही जेलर ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है, वहीं अब पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फरार बंदी का नाम आरीफ खान उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुर ( राजस्थान) बताया जा रहा है, जिसे बीते 29 फरवरी को एनडीपीएस एक्ट के तहत् सरायपाली से जेल दाखिल किया गया था,इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।