सक्ती पुलिस की कार्यवाही: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हडपने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Action of Sakti Police: Two accused arrested for grabbing land by making fake death certificate

सक्ती, 26 अगस्त 2025। सक्ती पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्यवाही में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन हडपने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन और सीताराम देवांगन हैं।

मामले के अनुसार, आरोपियों ने अपने चाचा देवान देवांगन के नाम पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था और जमीन को अपने नाम पर नामांतरण करने की कोशिश कर रहे थे। प्रार्थिया कचरा बाई देवांगन ने इस मामले में सक्ती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201, 120(बी) भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि एंथोनी एक्का, सुरेन्द्र सिंह ठाकूर, प्र. आर. उमेश साहू, संजीव शर्मा, आर. जोगेश राठौर, यादराम चन्द्रा एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक सक्ती ने इस कार्यवाही के लिए सक्ती पुलिस को बधाई दी है और कहा है कि पुलिस इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।