CG- एसिड अटैक: मां और बेटे पर हुआ एसिड अटैक, चेहरा झुलसा, विवाद के बाद हुई वारदात

Acid Attack: Mother and son attacked with acid, faces burnt, incident happened after a dispute

अम्बिकापुर 27 नवंबर 2024। अम्बिकापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। भाई ने अपने ही भाई और मां पर एसिड फेंर दिया है। घटना में दोनों घायल हैं। जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के बाद छोटे भाई ने ये वारदात की है। घटना मणिपुर इलाके के जगदीशपुर की बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक खेती के बाद धान का बंटवारा हो रहा था। इस मुद्दे पर दो भाईयों में विवाद होने लगा। जिसके बाद मां बीच बचाव में आयी, जिससे छोटा भाई आग बबूला हो गया और मां और अपने बड़े भाई पर एसिड फेंक दिया। एसिड से मां और बेटे का चेहरा झुलस गया।

बताया जा रहा है कि टाइल्स साफ करने वाले एसिड को चेहरे पर फेंका गया है। दोनों मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने दोनों स्थिति सामान्य बतायी है।