मकान में अवैध रूप शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused selling liquor illegally in house arrested, accused arrested with 15 liters of Mahua liquor

रायगढ़, 13 जनवरी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल शुक्रवार को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाना तमनार की टीम द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए ग्राम तमनार, गोहड़ीडीपा, महलोई, बुडिया, बागबाड़ी की ओर रवाना होकर लगाये मुखबीरों से जानकारी ली जा रही थी ।

इसी दरमियान पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा ग्राम तमनार सिदार पारा में विनोद सिदार नामक व्यक्ति द्वारा मकान में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मिला, तत्काल पुलिस टीम द्वारा गवाहों को लेकर संदेही विनोद सिदार के घर दबिश दिया गया, जहां विनोद सिदार अपने मकान के आंगन में प्लास्टिक जरकिन व कोल्ड ड्रिंक बॉटल में महुआ शराब की बिक्री करता पाया गया । आरोपी के कब्जे से कुल 15 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹100 की जप्ती की गई है । *आरोपी विनोद सिदार पिता अमर साय सिदार उम्र 30 साल निवासी सिदार पारा तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़* के कृत्य पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक भीष्म देव सागर और पुरुषोत्तम सिदार शामिल थे ।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर व उनके स्टाफ अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी तमनार व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के होटल, ढाबों में दबिश देकर संचालकों को होटल, ढाबों में अवैध शराब या अन्य अवैधानिक गतिविधियां ना हो इस संबंध में सख्त हिदायत दिया गया है, तमनार पुलिस की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।