रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कबीर नगर क्षेत्र में 100 सदस्यीय पुलिस टीम की छापेमार कार्यवाही

Acción importante de la policía de Raipur: un equipo policial de 100 miembros realiza una redada en el área de Kabir Nagar

रायपुर, 24 अगस्त 2025। रायपुर पुलिस ने कबीर नगर क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, हेरोईन (चिट्टा) की सूचना सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर आज तड़के सुबह 5 बजे एक बड़ी छापेमार कार्यवाही की। इस कार्यवाही में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम के नेतृत्व में लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने भाग लिया।

छापेमार कार्यवाही के दौरान थाना कबीर नगर में पंजीबद्ध चिट्टा हेरोईन के प्रकरण में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 20 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की गई।

रायपुर पुलिस द्वारा जनता से अपील की जाती है कि मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों के संबंध में मोबाइल नंबर 9479216156, 9479211933 एवं 1933 में कॉल कर पुलिस को जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

इस कार्यवाही का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाना और लोगों को ड्रग्स, चिट्टा (हेरोईन) सहित अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के संबंध में जागरूक करना है। रायपुर पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।