नशाखोरी करने वालो व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस चौकी मानिकपुर 02 दिवस पर प्रभावी कार्यवाही

Acción efectiva contra los drogadictos en la comisaría de Manikpur durante dos días

सार्वजनिक स्थान में शराब पीकर उत्पात करने वाले 12 व्यक्तियों पर आबकारी अधिनियम के तहत् गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई

मुड़ापार क्षेत्र में 10 नशेड़ियों के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत् व पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही

कोरबा /जनता से अच्छे संबंध व जनता को कानून की जानकारी देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग का अभियान पुलिस अधीक्षक कोरबा श्सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम, वार्ड मोहल्ला मे जन चौपाल लगाकर जनता को कानून की जानकारी देते हुए जनता की समस्या को सूनी जा कर मौके पर हल करने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम मे नवधा चौक मुड़ापार मानिकपुर कोतवाली मे चौपाल बैठक की गई जिसमे चौकी प्रभारी उप• निरी• नवीन पटेल के नेतृत्व में नशाखोरी, सायबर ठगी, एवं गुड टच बेड टच के संबंध में जन चौपाल लगाकर आम लोगो को जागरूक किया गया चौपाल मे जनता व्दारा शाम के सार्वजानिक स्थानो के आसपास , खुले मैदान मे शराब पीने व शराब पी कर हुड़दंग करने की शिकायत प्राप्त की गई शिकायत प्राप्ती के पश्चात चौकी प्रभारी मानिकपुर के नेतृत्व मे सउनि अमर जायसवाल, कुलदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, आरक्षक संजय रात्रे, प्रदीप राठौर, संदीप सिंह, ए हितेश राव के द्वारा संदिग्ध स्थान मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक एवं अन्य संदिग्ध स्थानो में अलग-अलग टीम बनाकर दबिस दिया जाकर दो दिन सार्वजानिक क्षेत्र व खुले मैदान मे शराब पीने वाले 12 लोगो पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (च ) के तहत , 10 लोगो पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही की गई पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग व दाबिश दी जा रही है । जनता व्दारा अवैधानिक कार्यवाही की शिकायत सूचना देने पर पुलिस संज्ञान लेकर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की जाएगी