बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट, लोरमी से शहडोल जा रही यात्री बस गहरी खाई में गिरी

Accident of a bus full of wedding guests, the passenger bus going from Lormi to Shahdol fell into a deep ditch.

CG- बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट कवर्धा 4 मार्च 2024। बारातियों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में 11 बाराती गंभीर रुप से घायल हो गये। सभी की हालत गंभीर बतायी जा रीह है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाराती बस अनियंत्रित होकर गहरी खायी में जाकर गिरी। घटना कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमतखोल की बतायी जा रही है।

जानकारी से मुताबिक बारातियों से भरी बस लोरमी से मध्यप्रदेश के शहडोल जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमतखोल के पास पहुंची। बस अनियत्रित होकर खायी में गिर गयी। हादसे के वक्त बस में 40 बाराती सवार थे। बारातियों में 11 की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची।