कोरबा में एसी का सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर,

AC cylinder blast in Korba, one dead, one critical,

कोरबा, 03 अप्रैल । जिले में बुधवार की दोपहर बीच शहर में हुए हादसे में कुसमुंडा क्षेत्र के युवा की दुखद मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी रोहित पटेल उम्र लगभग ३८ वर्ष अपने एक साथी के साथ फ्रिजर का एसी टैंक लेने कोरबा गया हुआ था, वापसी में ओवर ब्रिज के नीचे मस्जिद कॉम्पलेल्स में एक चश्मे की दुकान में चश्मा लेने रुका हुआ था,सामान भी साथ में था, इसी दौरान जोर का धमाका हुआ, धमाका छोटे से गैस सिलेंडर का था।

इस धमाके में सिलेंडर का एक टुकड़ा रोहित के सिर के पीछे जा लगा, आनन फानन उसे कोरबा के निजी अस्पताल में ले जाया गया,जहां सिर से अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से रोहित की मौत हो गई। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के उपरांत सिविल लाइन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही इस घटना की खबर से प्रेम नगर में शोक की लहर है।