थाना कुसमुण्डा के फरार स्थाई वारंटी/निगरानी बदमाश गिरफ्तार

Absconding permanent warrantee/surveillance criminal of Kusmunda police station arrested

कुसमुण्डा पुलिस द्वारा विगत 07 वर्षों से आर्म्स एक्ट व चोरी के फरार स्थाई वारंटी को बिलासपुर से किया गिरफ्तार।

कोरबा, 05 जुलाई । पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला के फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के हेतु सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ फरार वारंटियों की सघन पतासाजी कर सूचना मिला कि थाना कुसमुण्डा के निगरानी बदमाश शहजादा उर्फ राजू पिता वाज खान उम्र 27 वर्ष सा. साकिन गेवराबस्ती थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा का चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौकी मोपका थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर में अपना नाम जावेद खान उर्फ राजू बदलकर रह रहा था जो थाना कुसमुण्डा के दो अलग अलग मामलों में आर्म्स एक्ट व चोरी के प्रकरण में स्थाई वारंट माननीय न्यायालय कटघोरा से जारी हुआ है जो विगत 07 वर्षों से फरार चल रहा था साथ ही उक्त वारंटी का थाना हरदीबाजार में 01 स्थाई वारंट, थाना दर्री में 01 स्थाई वारंट व थाना उरगा में 01 स्थाई वारंट होना पाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाना है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, उ.नि. दादूरैया सिंह, आरक्षक 852 लेखराम धीरहे व आरक्षक 486 धीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।