6 महीने में टीम इंडिया के लिए तैयार हो जाएगा अभिषेक शर्मा : युवराज सिंह

Abhishek Sharma will be ready for Team India in 6 months: Yuvraj Singh

नई दिल्ली, २९ अप्रैल 2024।आईपीएल 2024 के दौरान युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में इनमें से जल्द ही कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच युवराज सिंह ने कहा है कि एक खिलाड़ी ऐसा है जो अगले 6 महीनों में टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। युवराज सिंह ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा हैं। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक काफी शानदार बल्लेबाजी की है। उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन गजब का रहा है। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन आठ मैचों में 288 रन बनाए हैं और अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे हैं।

क्या बोले युवराज सिंह
युवराज सिंह ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि अभिषेक लगभग टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए तैयार हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अभी विश्व कप के लिए तैयार है। युवराज सिंह ने यह बात तब कही है जब जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चुनाव जारी है। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के लिए हमें एक अनुभवी टीम लेनी होगी। जाहिर तौर पर कुछ लोग भारत के लिए खेले हैं। विश्व कप के बाद, उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्हें इसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आने वाले छह महीने अभिषेक के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।