कोरबा. नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 जो 25 जुलाई से 28 जुलाई तक गोवा में आयोजित हुई इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कोरबा जिले के अभिषेक खांडेकर ने अपनी कड़ी मेहनत से नेशनल लेवल तक पहुंचकर अपना अच्छा प्रदर्शन किया एवं सेमीफाइनल में पंजाब की टीम से जीतते हुए फाइनल मैच पहुंच कर ब्रोंज और सिल्वर मेडल हासिल की अभिषेक खांडेकर निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी रह चुके हैं एवं अपने स्कूल के दिनों से ही वह किकबॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं एवं इससे पूर्व में भी इन्होंने बॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो के विभिन्न मैच में जीत हासिल की थी.
कोरबा के अभिषेक खांडेकर ने नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में जीता ब्रोंज और सिल्वर मेडल
Abhishek Khandekar of Korba won bronze and silver medal in National Kickboxing Championship 2024