आस्था स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई

Aastha special train left from Bilaspur for Ayodhya Dham

बिलासपुर, 18 फरवरी । केंद्र सरकार की माहिती योजना रामलला दर्शन की आज बिलासपुर संभाग से आस्था स्पेशल ट्रेन की तीसरी ट्रेन रवाना हुई जिसमें भाजपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में विधानसभा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में प्रस्थान किया रेलवे स्टेशन पर भोजन नाश्ता की उचित व्यवस्था रही श्रद्धालु जनों का चंदन लगाकर फूलों की बरसात एवं गाजे-बाजे के साथ ट्रेनों में बिठाया गया गदगद हुए ।

भक्तों ने मोदी सरकार एवं रेलवे की भूरी-भूरी प्रशंसा की। जैसे-जैसे गंतव्य की ओर आगे बढ़ते गए यात्रा प्रारंभ होकर आगे बढ़ते गए माहौल राम में होता गया ढोल मंजीरा की थाप पर रामधुन गाया गया यात्रा में रेलवे सुरक्षा बल एवं साफ सफाई बहुत अच्छी रही जिसकी भक्तों ने बार-बार प्रशंसा की मार्च महीने से छत्तीसगढ़ वासियों के लिए भी रामलला दर्शन स्पेशल ट्रेन लगातार चलेंगी |