छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा” को लेकर आप की जिलास्तरीय बैठक संपन्न, पार्टी की रीति नीति से प्रभावित हो रहे लोग…

AAP's district-level meeting on "Chhattisgarh Bachabo Yatra" concluded, people are being influenced by the party's policies...

आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने लोगों मे मची होड़

कोरबा/जिला अध्यक्ष रिचर्ड लोगन के नेतृत्व में घंटाघर स्थित पार्टी कार्यालय मे जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ. बैठक का मूल उद्देश बताते हुए रिचर्ड डेविड लोगन ने कहा कि यह बैठक संगठन का विस्तार करते हुए मजबूती प्रदान करना है, आम जनता आम आदमी पार्टी की रीति नीति से परिचित होकर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. रविवार को पार्टी कार्यालय में चारों विधानसभा छेत्र से बड़ी संख्या मे पहुंचे लोगों को जिलाध्यक्ष श्री लोगन और प्रदेश संयुक्त सचिव प्रतिमा सिंन्हा ने पार्टी की सदस्यता दिलाकर उनका सम्मान किया. श्री लोगन ने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल ही में, 15 नवंबर, 2025 को, छत्तीसगढ़ में अपनी प्रदेश स्तरीय “छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा” की शुरुआत की है। और इसका उद्देश्य राज्य के जल, जंगल, जमीन और स्थानीय अधिकारों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाना है. यह यात्रा जब कोरबा पहुंचेगी तो हम साथ मिलकर यात्रा को सफल बनाएंगे. इस दौरान

पार्टी सदस्यता लेने वालों में पूर्व रामपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी लता सिंह, (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) कमल सिंह धुर्वे, पाली से विनोद कुमार,  कटोरी नागोई से ईश्वर सिंह, आशीष लाल, नीलू दिवाकर, रूमगरा से पप्पू साहू, निर्मला साहू, पूजा साहू, रिते श्याम, रंजीत ठाकुर,


उपेंद्र कुमार, लता, सुनीता लश्कर, रजनी अग्नाशा गजरीबाई राम कुमारी द्रौपदी यादव कुदारी नवीना ठाकुर मीना साहू पवन पूजन सिंह।
उपस्थित पदाधिकारी: प्रदेश संयुक्त सचिव प्रतिमा सिंह लोकसभा सचिव शत्रुघन साहू लोकसभा उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे लोकसभा उपाध्यक्ष विजय नायक पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास रामपुर विधानसभा प्रभारी धर्मदास गुप्ता कटघोरा विधानसभा प्रभारी गोरेलाल पटेल जिला कोषाध्यक्ष सोमराज पूर्व जिला उपाध्यक्ष वेद लाल बनवासी लोकसभा मीडिया प्रभारी रामलाल मार्को पूर्व जिला अध्यक्ष जगलाल राठिया  महिला विंग नेत्री सरोज यादव। सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही