पानी के तेज बहाव में बहा युवक,की मिली लाश:

A young man was swept away by the strong current of water, his body was found:

कोरबा/ पिकनिक मनाने के दौरान नदी में नहाना दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया। डेम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और दोनों युवक बह गए। एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन दूसरे को नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है,कि कटघोरा निवासी विपिन दुबे अपनी छोटी बहन के साथ ही पांच लोग पिकनिक मनाने कोड़ा नदी के पास पहुंचे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई। जहां 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने विपिन दुबे के शव को बरामद किया।

जानकारी के अनुसार, कटघोरा निवासी 26 वर्षीय विपिन दुबे अपनी छोटी बहन समेत पांच लोगों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कोड़ा नदी पहुंचा हुआ था. इस दौरान बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से विपिन दुबे और उनके दोस्त बहने लगे. दोस्त को तो किसी तरह से बचा लिया गया, लेकिन विपिन पानी के तेज बहाव में बह गया.इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।