थाने से कुछ ही दूरी पर चाकू मारकर युवक की हत्या,

A young man was stabbed to death a short distance from the police station,

धमतरी… धमतरी में एक बार फिर हुए वारदात से हड़कंप है, बताया जा रहा है कि यहां अज्ञात लोगों ने एक युवक पर धारदार हथियार, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया, थाना से कुछ ही दूरी पर सारेराह हुए इस वारदात के बाद सनसनी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला केरेगांव थाना इलाक़े की बताई जा रही है,जहां बीते देर रात रात वाहन चालक पंकज निवासी चुरियारा पारा नगरी पिकअप से कलिंदर लेकर नगरी से धमतरी की तरफ जा रहा था, उसी दौरान वह केरेगांव में चाय पीने रुक गया, लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा वाहन में बैठ गए उसी दौरान बाईक सवार लोग पहुंचे और किसी धारदार हथियार,चाकू से युवक पर हमला कर फरार हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि करेगांव थाना से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर केरेगांव चौक में ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, इधर मामले की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आरोपी की तलाश कर रही है।