तालाब में डूबने से युवक की मौत, गणेश विसर्जन करने के दौरान डूबा था युवक…पुलिस मामले की जांच में जुटी

A young man died after drowning in a pond, the young man drowned while performing Ganesh Visarjan… Police is investigating the matter

रायगढ़, 14 सितंबर। रायगढ़ जिले में गणेश विसर्जन करने गए युवक के तालाब में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुडुमकेला में कल शाम गणेश विसर्जन करने गए अमित महंत पिता खिलनदास महंत 24 साल अपने साथियों के साथ तालाब में उतरा था इसी दौरान वह गहरे पानी में जमा गया था। कल शाम को काफी खोजबीन करने के बावजूद अमित का पता नही चला था। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। गांव के ग्रामीणों ने युवक के तालाब में डूबने की जानकारी घरघोड़ा थाने में भी दे दी थी।


आज मिला शव
मृतक युवक के परिजनों के अलावा गांव के ग्रामीण आज सुबह फिर से तालाब में डूबे युवक की खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच तालाब के गहरे पानी से युवक का शव बरामद हुआ है जिसके बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।
जांच में जुटी पुलिस
तालाब में युवक की लाश मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात मामले को जांच में ले लिया है।