दो मंजिल इमारत से कुदकर युवक ने की आत्महत्या युवक, देखें video

A young man committed suicide by jumping from a two-storey building, watch the video

बिलासपुर, 31 मार्च। सरकंडा थाना अंतर्गत पाम इकलेव कॉलोनी मे विपिन अग्रवाल नामक युवक ने दो मंजिला इमारत की बालकनी से कुदकर मौत को अपने गले लगा लिया। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि युवक जशपुर के बगीचा का रहने वाला है, सूत्रो से जानकारी मिली कर्जा ज्यादा हो जाने पर आत्महत्या कर लिया, युवक प्रापर्टी डीलर का काम भी करता था। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।