छुरा, 06 मई – गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम कुड़ेरादादर में कल शाम बाजार स्थल पर एक पेड़ के आधा भाग अचानक गिरने से बाजार में हड़कंप मच गया। कल रविवार को बाजार का दिन होने से बाजार स्थल काफी भीड़ भाड़ था वहीं ये घटना लगभग 5.30 बजे की बताया जा रहा है जिसमें बलराम मरकाम,35 वर्ष का पैर टूट गया है, एवं तीन बच्चों में एक का सर फटा हुआ है और दो बच्चे घायल हैं, जिसे तुरंत छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की चपेट में आये तीन मोटरसाइकिल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए अभी पेड़ के नीचे दबे पड़ा है।
वहीं इस घटना के एक दिन पहले इसी गांव के इसी जगह पर पत्ता तोड़ कर आ रहे तीन ग्रामीणों के ऊपर पेड़ गिरने से घायल हो गए तीनों ग्रामीण अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं और बाजार स्थल जाने से लोग कतराने लगे हैं एवं व्यापारियों में भी इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीण घायल लोगों के ईलाज और चपेट में आये मोटरसाइकिल वालों को प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।