जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में 61 लाख की कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन

A work plan worth 61 lakhs was approved in the general assembly meeting of the Zilla Panchayat

जिला पंचायत अध्यक्ष ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का पहुंचाए लाभ : जिला पंचायत अध्यक्ष

कोरबा 21 अक्टूबर 2024/जिला पंचायत के सभागार में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2024-25 के तहत 61 लाख रुपए के ग्रामीण विकास की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर के द्वारा प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई की उपस्थिति में

महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जिले में ग्रामीण विकास के कार्य निरंतर होते रहना चाहिए.सभी विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाए. उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनकल्याण के मुद्दों को लेकर विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को देने की बात कही. सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास निधि वर्ष 2024-25 के तहत जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया.अनुमोदित कार्ययोजना में ग्रामों में पहुंच मार्ग निर्माण,सीसी रोड निर्माण, पुलिया निर्माण,बोर खनन, सबमर्सिबल पंप, पानी टंकी की स्थापना आदि ग्राम विकास के कार्य शामिल हैं। इस प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र में 15 लाख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के क्षेत्र लिए 10 लाख तथा प्रत्येक जिला पंचायत सदस्य के लिए 04 लाख रुपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर, श्री संदीप कंवर, श्री राम नारायण उरैती, श्रीमती गोदावरी राठौर, श्रीमती नीलिमा धृतलहरे, श्रीमती उर्मिला मरकाम,श्रीमती प्रीति कंवर  अध्यक्ष जनपद पंचायत कटघोरा श्रीमती लता कंवर,अध्यक्ष जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा संतोषी पेन्द्रो, उपसंचालक जिला पंचायत सुश्री जूली तिर्की सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।