कटघोरा में लगा,अदभुत TLM मेला जहां सीखने को कैसे सीखे बच्चों ने बच्चों को सिखाया

A wonderful TLM fair was organized in Katghora, where children taught other children how to learn

कोरबा/राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के अंतर्गत मूलभूत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान के अंतर्गत लक्ष्य की प्राप्ति एवं दक्षता के आकलन हेतु FLN TLM मेला का आयोजन विकासखंड स्तर पर प्राथमिक शाला शुक्लाखार में किया गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता FLN प्रभारी आदरणीय किरण लता शर्मा मेम,आदरणीय BRC P Sahu के द्वारा की गई।
     मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा FLN ब्लॉक प्रभारी आदरणीय जटवार मेम, SRG ज्योति श्रीवास मेम, SRG पाली उत्तरा साहू , अरदा प्राचार्य सर,देवरी प्राचार्य सर,बाकी मोगरा प्राचार्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
        कटघोरा ब्लॉक प्रभारी श्रीमती प्रिया दुबे एवं सह प्रभारी श्रीमती श्रद्धा शर्मा के मार्गदर्शन में  सर्वप्रथम fln से संबंधित tlm निर्माण हेतु शिक्षकों के साथ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। भाषा एवं गणित के कौशल एवं उपकौशल को इस तरह  वर्गीकृत किया  वे सभी एक दूसरे से जुड़े हुए थे।


      बच्चा प्रथम स्टाल से सीखना प्रारंभ करता और अंतिम स्टाल के जाते तक लक्ष्य को प्राप्त कर लेता।
    आए हुए सभी अतिथियों ने न केवल भाषा और गणित को सिखाने का एक निश्चित क्रम जाना बल्कि बच्चों के TLM एवं प्रस्तुतीकरण  एवं उनके द्वारा तैयार अवधारणा चार्ट की भूरी भूरी प्रशंसा की।
    समस्त DRG,Cac एवं शिक्षकों के टीम वर्क की प्रशंसा भी सभी अतिथियों द्वारा की गई।
       कटघोरा ब्लॉक से आए सभी छात्र छात्राओं,शिक्षकों का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। साथ ही सभी DRG Cac का सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ