40 दिनों से भूखी प्यासी महिला मिली जंजीर से बंधी हुई जंगल में, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

A woman who was hungry and thirsty for 40 days was found tied with chains in the forest, police admitted her to the hospital

महाराष्ट्र के सामंतवाड़ी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अमेरिकी मूल की महिला जंगल में जंजीर से बंधी मिली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जंजीरों से मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने अमेरिकी दूतावास को सूचित करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान कुछ ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे जान व सुनकर खुद भी पुलिस भी हैरान है. अमेरिका की रहने वाली इस महिला की पहचान ललिता काई कुमार एस के रूप में हुई है.

अमेरिका में रहने के दौरान वह मशहूर बेली डांसर और योगा टीचर थीं. वह योगा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आगे की पढ़ाई करना चाहती थी. इसलिए वह भारत आयी और यहां एक योगा ट्रेनिंग के दौरान ही तमिलनाडु के रहने वाले युवक के संपर्क में आ गई. इसी दौरान ललिता ने अपना जीवन भारत में ही गुजारने का फैसला करते हुए उस युवक से शादी कर लिया. करीब 40 दिनों से भूखी प्यासी इस महिला को बोलने में दिक्क्त हो रही थी.

इस लिए उसने अपनी पूरी बात लिखकर पुलिस को बताई है. पुलिस के मुताबिक इस महिला को सावंतवाड़ी तालुका के सोनुरली रोनापाल से लगते जंगल से मुक्त कराया गया है. यहां यह महिला लोहे की जंजीर से बंधी पड़ी थी. उसे रविवार को चरवाहों ने इस हालत में देखा था और पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस के मुताबिक इस महिला के मोबाइल फोन की जांच में कई चीजें स्पष्ट तो हो गई हैं, लेकिन अभी भी घटनाक्रम की कड़ियां जुड़नी बाकी हैं.

खतरनाक दवाएं देने का आरोप

अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तमिलनाडु में रह रही यह महिला कैसे महाराष्ट्र के सामंतवाड़ी पहुंची. महिला ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसका पति उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. उसने उसे ना केवल भूखे रखा, बल्कि खतरनाक और गलत दवाएं देकर उसे मारने की कोशिश भी की. आखिर में उसके पति ने यहां जंगल में लाकर बांध दिया. लंबे समय से भोजन न मिलने की वजह से शारीरिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी इस महिला को इलाज के लिए अब ओरोस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.