डायल 112 वाहन में महिला ने दिया शिशु को जन्म, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

A woman gave birth to a baby in Dial 112 vehicle, both mother and child are healthy

बिलासपुर /थाना कोनी  डायल 112 के द्वारा छ0ग0 में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा के द्वष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिरकोना निवासी एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman)के लिए डॉयल-112 की टीम फरिश्ता बनकर पहुंची. प्रसव पीड़ा से तड़प रही यह ग्रामीण महिला मदद का इंतजार कर रही थी। घर में अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं था।सूचना मिलते ही 12 मिनट में महिला के घर बिलासपुर 112 पुलिस की वाहन पहुंची। महिला को वाहन में अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने एवं परिजनों द्वारा वाहन को रोकने हेतु निवेदन करने पर रास्ते में ही वाहन को रोका गया। डायल-112 कर्मचारी आरक्षक 1042 दीनबंधु द्वारा तत्काल डिलीवरी हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई  एक मितानीन एवं परिजनों की सहायता से गाड़ी में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई । जहां जननी एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं  बच्चा एवं प्रसूता को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले ज़ाया गया।महिला और उनके परिजनों ने डॉयल-112 एवं बिलासपुर पुलिस के इस कार्यप्रणाली की सराहना की है. उन्होंने पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 स्टाफ़ की प्रशंसा की।

बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील

किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर  पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है l