CG- एक पत्नी ऐसी भी…..: पति पीता था शराब, पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट, पुलिस की जांच में ऐसे हुआ घटना का खुलासा…

A wife like this too…..: Husband used to drink alcohol, wife killed him, police investigation revealed the incident like this…

धमतरी 18 मार्च  2024 धमतरी के नगरी में हुए हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक बीते 9 मार्च 2024 को प्रार्थिया द्वारा नगरी थाना में मर्ग
इंटीमेशन दर्ज करायी थी कि उसका पति प्रदीप निर्मलकर बहुत दिनों से शराब सेवन करने का आदी था,जो घटना दिनांक वाले दिन अपने छत से गिरा पड़ा था, जिसका टायलेट रूम के दीवार से सिर टकराया और माथे से खून निकल रहा था …प्रार्थिया
की रिपोर्ट पर थाना नगरी में धारा 174 द.प्र.सं कायम कर जांच पंचनामा में लिया गया एवं डॉक्टर द्वारा पी०एम० रिपोर्ट में मृतक का कपड़े से गला
घोटनें से हत्या करना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि.अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इधर पुलिस ने विवेचना दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं गवाहों का कथन लिया गया, वहीं मृतक के पत्नि को पूछताछ
किया गया जो कड़ाई से पूछताछ करने पर मेमोरण्डम साक्ष्य लिया गया जो बताये कि घटना दिनांक को अपने पति के शराब पीने के आदत से परेशान थी छत से गिरने से उसके पति का
हल्की हल्की सांसे चल रही थी बगल में पैर पोछने वाला कपड़ा था जिसे गिला करके उसके चेहरे में लगे खून को पोछा आंखों को बंद की, मुंह को हांथ से दबाई और पैर पोछने वाले
कपड़े से गर्दन को हाथों से दबा दी।

अपने पति को जिस पैर पोंछने वाले
कपड़े से गला दबाकर मारी हूँ बताने पर व हत्या में उपयोग पैर पोंछने वाले कपड़े को समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं
आरोपिया रामेश्वरी पति स्व० प्रदीप
निर्मलकर उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ादेव पारा नंदी चौक के सामने द्वारा अपना जुर्म कबूल करने व आरोपिया के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये
जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक टुमन लाल डड़सेना उप निरीक्षक इंदल राम साहू,सउनि. तानसिंह साहू, आरक्षक दुष्यंत सिन्हा, पंकज प्रधान,महिला
आरक्षक आरती ध्रुव, सुमन कश्यप, अमरलता मिंज का विशेष योगदान रहा ।