मछली पकड़ने बिछाकर रखे जाल में खुद ही फंस गया ग्रामीण,हुई मौत

A villager got himself trapped in the net laid for fishing and died

धमतरी 25 सितंबर 2024। धमतरी में मछली पकड़ने गए ग्रामीण की जाल में फंसने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहां एक ग्रामीण अपने पत्नी के साथ नहर नाली में मछली पकड़ने गया था, उसी दौरान वह नाली में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए गिरकर फंस गया और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिहावा थाना इलाके के खम्हरिया गांव की है, जहां सांकरा से खम्हरिया मुख्य मार्ग के किनारे नहर नाली में ग्रामीण बरातू राम रात्रे उम्र 55 वर्ष बीते रात को मछ्ली पकड़ने के लिए जाल फंसाकर रखा था,बताया जा रहा है कि उसी दौरान वह झोपड़ी बनाकर नाली के किनारे सोया हुआ था, उसी दौरान वह गिरकर जाल में गिर गया और जाल में फसने से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि नाली में गिरने की वजह से वहां वहां रखे पत्थर में उन्हें चोट भी लगी है,इधर मामले की सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के भेज दिया है, वहीं पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।