निर्माणाधीन मकान में ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

A villager committed suicide by hanging himself in a house under construction, police started investigation

बिलासपुर,28दिसंबर 2024/ न्यायधानी में शुक्रवार सुबह मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में एक ग्रामीण की आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई। 45 वर्षीय शंकरराम कैवर्त, पिता पुतुलराम, सुबह घर से निकले और देर तक वापस नहीं लौटे। कुछ समय बाद ग्रामीणों ने उन्हें एक निर्माणाधीन मकान में फांसी पर झूलते देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे।

मस्तूरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहन जांच में जुट गई। आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रहस्यमय मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।