कोरबा, 11 अप्रैल । जिले में अंगूर से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा गया। हादसे के बाद अंगूर सड़क बिखरा सड़क पर लोगों की लगी भीड़ इकट्ठा होने लगी । कटघोरा थाना अंतर्गत सुतर्रा नाला के पास की घटना है । सूचना पर 112 और 108 वाहन पहुंची । हादसे में ट्रक पर सवार चालक हुए घायल अस्पताल किया गया भर्ती..तेज रफ्तार होने के कारण अंधे मोड़ के कारण घटी घटना..अंगुर से भरी ट्रक महाराष्ट्र से पटना जा रही थी.सूचना पर पहुंची कटघोरा पुलिस जांच में जुटी.