स्कूल जा रहे छात्रों को हाईवा ने मारी टक्कर, गुस्साये लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

A truck hit the students going to school, angry people set the truck on fire

रायपुर 21 अगस्त 2024। रायपुर में सड़क दुर्घटना में भड़के आक्रोश के बीच हाईवा में आग लगा दी गयी। घटना रायपुर अभनपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक स्कूल जा रहे दो बच्चों को हाईवा ने टक्कर मार दी। घटना में एक स्कूली बच्चे की जान चली गयी, वहीं एक बच्चे की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर बच्चे को अभनपुर अस्पताल में भर्ती के बाद रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक बच्चे अभनपुर के तोरला स्कूल में पढ़ते थे। दोनों बच्चे आपस में साथी है, आज एक साथ दोनों बच्चे फिर से बाइक से ही स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान मुरुम से भरे एक हाईवा ने बच्चों की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में स्कूली छात्रों की पल्सर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

पूरा मामला रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद तुरंत ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक गांववालों का गुस्सा भड़क गया था। ग्रामीणों ने हाईवा में आग लगा दी। पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।