CRPF जवानों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन जवान घायल, छुट्टी पर आये थे घर

A truck hit the car of CRPF soldiers, three soldiers were injured, they had come home on leave

बलरामपुर 3 मई 2024। सीआरपीएफ जवान की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में तीन जवान घायल हो गये हैं। घटना बलरामपुर के दलधोवा घाट की है। जानकारी के मुताबिक जवान छुट्टी पर आये हुए थे। इसी दौरान तीन सीआरपीएफ जवान घूमन ेके लिए कार निकले थे, इसी दौरान कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर थाना क्षेत्र एनएच 343 दलधोवा घाट में सड़क हादसा हुआ था। सीआरपीएफ जवान की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पहुंची। कार सवार तीन सीआरपीएफ जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है।