तेल से भरा टैंकर पलटा, लूटने के लिए टूट पड़े लोग

A tanker full of oil overturned, people rushed to loot it

सक्ति, 11 जून | बीते दिन पंडरिया के बाहपानी में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी, इसके बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के थाना डभरा क्षेत्र के घोघरी में तेल से भरे टैंकर सड़क किनारे पलट गई. टैंकर के पलटने के बाद डीजल ले जाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और तेल को लूटने से रोका. इसके साथ ही भीड़ को सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल की l

तेल को लूटने के लिए टूट पड़े लोग
जानकारी के मुताबिक, रायपुर से डीजल तेल को लेकर टैंकर क्रमांक CG 08 AK ,7767 रायगढ़ की ओर जा रहा था. जैसे ही टैंकर घोघरी के पास पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां टैंकर पलटा वहां लोगों की घर बनी हुई थी, इसलिए लोगों में डीजल ले जाने के लिए होड़ मच गई. हालांकि मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया. बता दें कि गाड़ी कट मारने के चक्कर में पलटा है. वहीं इस दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. वहीं खलासी सीसा तोड़ कर बाहर निकला l