स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम : एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप और बजरंग दल द्वारा “वॉकाथन 2025” का आयोजन

A step towards healthy living: "Walkathon 2025" organised by NKH Hospital Group and Bajrang Dal

ज़िंदगी का सबसे बड़ा निवेश-आपका स्वास्थ्य, 30 नवंबर को चलेगा कोरबा

कोरबा 27 नवंबर 2025/तेज़ रफ़्तार जिंदगी में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप और बजरंग दल कोरबा द्वारा वॉकाथन 2025 का आयोजन 30 नवंबर को किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे घंटाघर चौक से होगा, जहाँ से प्रतिभागी पैदल चलते हुए न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुँचेंगे।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रुप के डायरेक्टर व प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.एस. चंदानी का कहना है कि कोरबा ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मै चाहता हूं कि कोरबावासी स्वस्थ और तन्दरुस्त रहे। भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर तब ही चेतावनी देता है, जब हम उसे लगातार नज़र अंदाज़ करते हैं। प्रतिदिन सिर्फ दस मिनट की वॉक न केवल दिल को मजबूत बनाती है, बल्कि शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं को नियंत्रित रखने में भी मददगार है। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य, मूड, फोकस और आत्मविश्वास पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
कोरबा में यह दूसरा अवसर है जब एनकेएच हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा स्वयं वॉकाथन का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में बिगड़ती जीवनशैली के मध्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना और प्रदूषण से स्वयं का बचाव करने प्रतिदिन सुबह पैदल चलने की आदत डालने के लिए प्रेरित करना है।
डॉ. चंदानी ने बताया कि वॉकाथन के समापन पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रतिभागियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शुगर, बीपी व जनरल एक्ज़ामिनेशन किया जाएगा।
आयोजकों ने जिले के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस स्वास्थ्य जागरुकता अभियान को सफल बनाने की अपील की है। स्वास्थ्य के प्रति न्यू कोरबा हॉस्पिटल हमेशा तात्पर्य रहता है बीच-बीच में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। वॉकाथन मैं पहले पहुंचने वाले 300 प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा।