तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार पति – पत्नी को रौंदा, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक फरार

A speeding Hiva ran over a couple riding a bike, both died on the spot, driver absconded

बिलासपुर,09 जनवरी 2025। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम सेलर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम लगरा निवासी नरोत्तम केंवट उर्फ छोटू और उनकी भाभी रजनी केंवट बाइक से ग्राम डगनिया खैरा स्थित सोसाइटी में चावल लेने के लिए जा रहे थे। इसी दरमियान ग्राम सेलर के एनीकेट मोड़ के पास पहुंचे हुए थे कि तभी बेलतरा की ओर से तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में नरोत्तम और रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया, जबकि सीपत पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हाईवा चालक की तलाश शुरू कर दी है।