सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, उड़े परखच्चे, 2 युवक गंभीर

A speeding car rammed into a truck loaded with gas cylinders parked on the roadside, shattered into pieces, 2 youths critical

दुर्ग, 19 अगस्त। भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ़्तार कार सड़क के किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, हादसे में कार का एयरबैग खुलने के बावजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सूर्या मॉल की तरफ से तेज गति में आ रही थी, कोहका चौक से पहले एक मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. हादसे की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला. घायलों में एक की पहचान फरीद नगर निवासी शफीक खान के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.