छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर एक जवान शहीद

A soldier martyred after being hit by an IED under the pressure of Naxalites in Bijapur district of Chhattisgarh.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया है। मिरतुर थानाक्षेत्र के बेचापाल नाला के पास यह ब्लास्ट हुआ है। जिसमें सीएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष यादव हो गए है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की घटना की पुष्टि की है।

बता दे कि थाना सीएएफ कैम्प बेचापाल से सुरक्षा पार्टी गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। दोपहर 3:30 बजें बेचापाल पदमपारा के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में जवान शहीद हो गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग जारी है