15 दिनों से तालाब में घूम रहा नाग, नागदेवता मान कर लोग पिला रहे दूध, एक ने की पकड़ने की कोशिश तो काटने से हुई मौत;

A snake has been roaming in the pond for 15 days, people are feeding it milk considering it to be the snake god, one tried to catch it and died due to the bite;

बैकुण्ठपुर, 13 मई 2024। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. यहां एक तालाब में दो नाग दिखे जिनमें से एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है. नाग को लोग दूध पिला रहे हैं. लोग यहां नाग देवता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैंl

बता दें कि बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चारपारा के एक तालाब में गांव के कुछ लड़कों को नाग दिखा. ये नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है और अपने मूड के हिसाब से लोगों के द्वारा लाया दूध पीता हैl

बैकुण्ठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम के अमरसिंह ने जब नाग को गले में उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की, तो नाग ने उसे काट लिया. जिसके बाद अमरसिंह की मौत हो गई. लेकिन वहीं अब दूसरे ग्रामीण नाग को छू रहे हैं, तो वह उनको कुछ नहीं कर रहा है. यहां लगभग 15 दिनों से यह सिलसिला जारी हैl