होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक नाबालिग समेत चार युवतियां पकड़ी गईं

A sex racket was going on in the hotel, four girls including a minor were caught

कानपुर में कल्याणपुर महिला तिराहे के पास एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से एक नाबालिग समेत चार युवतियों और एक ग्राहक को पकड़ा गया। होटल के मैनेजर पर सेक्स रैकेट संचालित करने का आरोप है।

महिला होटल तिराहे के पास स्काई व्यू नाम का होटल है। इलाकाई लोगों की होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पर कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने भारी फोर्स के साथ दबिश दी। पुलिस टीम को देख होटल में हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने एक नाबालिग समेत अनम, रेनू, नेहा, शबनम को अनैतिक कार्यों में लिप्त पाया। मौके का फायदा उठाकर होटल मैनेज रितिक पाल भाग निकला। पुलिस ने नौबस्ता निवासी कृष्णा नाम के ग्राहक को भी पड़ा। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि होटल में मैनेजर सेक्स रैकेट को संचालित कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने होटल की द्वार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की हैं।