बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में गिरी,मची चीखपुकार,हादसे के वक्त वैन में…

A school van full of children fell into the river, there was a lot of screaming, at the time of the accident in the van…

सक्ति 23 अक्टूबर 2024।छत्तीसगढ़ के सक्ति से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी पलट गई,इस घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई, वहीं हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना सक्ति के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद गांव की है, जहां हैप्पी पब्लिक स्कूल हसौद का स्कूली वाहन बच्चों को लेकर स्कूल लेकर जा रही थी,उसी दौरान नदी को पार करने के दौरान वैन सोन नदी में जा गिरी और पानी में डूब गई,बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त वैन में 15 बच्चे सवार थे,जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से समय रहते बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई बच्चे घायल है,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।