बीजापुर माओवादियों के लगाए IED विस्फोट में ग्रामीण महिला बुरी तरह जख्मी, महिला गंभीर रूप से घायल…

A rural woman was badly injured in an IED explosion planted by Maoists in Bijapur, the woman is seriously injured…

बीजापुर,29 मार्च 2025 । बीजापुर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी गांव के पास आज सुबह एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें एक ग्रामीण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए प्रेशर आईईडी (IED) की चपेट में सरस्वती ओयम 40 वर्ष आ गईं, जिससे उनका एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हाथ में भी गहरी चोटें आईं।

बता दें कि सरस्वती सुबह-सुबह अपने घर से निकली थीं, तभी रास्ते में छिपाए गए विस्फोटक में उनका पैर लगा और भीषण धमाका हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए प्रशासन को सूचना दी। उन्हें पहले भैरमगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत देखकर जगदलपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी जान बचाने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत है।

घटना के बाद पुलिस और CRPF की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। इस बारे में बीजापुर SP ने कहा कि, नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। घायल महिला के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए ऑपरेशन तेज किया गया है।