राज्य मुख्य आयुक्त की उपस्थिति में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ सक्ती में समीक्षा बैठक संपन्न हुई

A review meeting was held at Bharat Scouts and Guides District Association Sakti in the presence of the State Chief Commissioner

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त ने सक्ती जिले के सभी स्काउटर ,गाइडर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी की बैठक लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा सक्ती जिले में स्काउटिंग को उच्च स्तर पर ले जाना होगा

सक्ती 01 अगस्त 2024 । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव के आतिथ्य में व जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. चंद्रा के अध्यक्षता में विगत दिवस सक्ती जिले में स्काउट गाइड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल कसेरपारा सह जिला कमिश्नर गाइड श्रीमती पीली गवेल, प्राचार्य हरेंद्र पाल सिंह चौहान , जिला क्रीड़ा अधिकारी ए एस राज तथा सर्व विकासखंड के विकासखंड अधिकारी श्याम लाल वारे डभरा, के पी राठौर सक्ती, विजय सिंह सिदार जैजैपुर, एम एल प्रधान मालखरौदा सहित जिला सचिव श्रीमती के डी गवेल, जिला सह सचिव खगेश भारद्वाज, जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामनारायण सायतोड़ा, श्रीमती गीता सायतोड़ा, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजिता राज, रेंजर लीडर श्रीमती जयंती खमारी, श्रीमती निखत करीम अनिता, विकासखंड सचिव सुश्री चंद्रकांता राठिया, संजीव कुमार राठिया , लंबोदर भारद्वाज, श्याम मनोहर द्विवेदी एवं समस्त जिला पदाधिकारी व 77 यूनिट लीडर्स उपस्थित हुए।

समीक्षा बैठक के अंतर्गत विगत सत्र हुए जिले में स्काउटिंग से संबंधित कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं आगामी सत्र में होने वाले वार्षिक कार्ययोजना राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा राज्य मुख्य आयुक्त के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार ही जिला परिषद व विकासखंड परिषद के लिए प्रस्ताव पारित किए गए । जिले के समस्त प्राथमिक शाला से उच्चतर माध्यमिक शाला तक प्रत्येक शनिवार को स्काउटिंग को सुचारू रूप से संचालित करने, यूनिफॉर्म की उपलब्धता अनिवार्य करने ,सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों में स्काउट गाइड दल गठन करने , पंजीयन शुल्क जमा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारीयों के नेतृत्व मे 7 सदस्यीय टीम को मॉनिटरिंग एवं पंजीयन संबंधित अन्य कार्यों को पूर्ण करवाने की जिम्मेदारी दी गई है । भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त के उपस्थिति में आयोजित इस बैठक से जिले में विद्यार्थियों के लिए स्काउटिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर होने के साथ साथ एक सजग समाज सेवी विभिन्न सामाजिक संगठनों के मुख्य भी हैं ऐसे ही उनके सभी जिलों में दौरा कार्यक्रमों से राज्य भर के स्काउटिंग गतिविधियों को बल मिल रहा हैं।