पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार ठोकर, घटना स्थल पर ही युवक की मौत

A pickup vehicle hit a bike rider, the young man died on the spot

जांजगीर चांपा, 22 फरवरी 2025/जिले के ग्राम रोहदा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमे आज मुर्गी से भरी एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मारी है। हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। वही चालक पिकअप वाहन को लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना सारागांव थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार, ग्राम रोहदी का रहने वाला मृतक युवक मदन सिंह कंवर किसी काम से अपनी बाइक से सुबह बम्हनीडीह आने को निकला हुआ था। इस दौरान वह ग्राम रोहदा के मुख्य मार्ग पर जा रहा था कि एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए, बाइक को जोरदार ठोकर मारी जिससे युवक मदन सिंह कंवर बाइक से उछल कर सड़क में जा गिरा। हादसे में युवक को गंभीर चोट आने पर मौके पर ही दम तोड दिया । पिकअप वाहन को लेकर चालक मौके पर से फरार हो गया।

घटना की जानकारी सारागांव पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। सारागांव थाने में अपराध दर्ज कर फरार पिकअप वाहन की तलाश में जुटी हुई है।