जवानों को लेकर जा रही पिकअप खाई में गिरी, दो जवानों की मौत, एक जवान सहित चालक गंभीर….

A pickup truck carrying soldiers fell into a ditch, two soldiers died, one soldier and the driver are seriously injured.

बलरामपुर 20 जून 2024। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जवानों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, इस हादसे में दो जवानों की मौत की खबर है, जबकि एक जवान और वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों को अंबिकापुर जिला चिकित्सालय इलाज जारी है, वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पिकअप सीएएफ के तीन जवानों को लेकर निकली थी,उसी दौरान भुताही मोड़ के पास ब्रेकडाउन होने की वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में जा गिरी।

इस हादसे दो जवानों की मौत हो गई जबकि एक जवान और पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है,पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।