सतरेंगा रोड पर गडकटरा के पास एक पिकअप पलटी, घायलों को भेजा गया अस्पताल, एक की मौत …..

A pickup overturned near Gadkatra on Satrenga Road, the injured were sent to the hospital, one died …..

कोरबा,22 मई 2024। कोरबा से सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर गडकटरा के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में 20 से 30 लोग सवार थे। सभी सतरेंगा से शादी के कार्यक्रम में शामिल होने दीपका जा रहे थे। वाहन में सवार लोगो को चोटें आई जिन्हें गांव वालों की मदद से पास के असपताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बालकों पुलिस मौके पर पहुंची । इस घटना में 65 वर्षिय कोदो राम नामक व्यक्ति की मौत हो गई है । जिस जगह पर घटना हुई वहां पर एक सकरा पुल है। जिस पर रेलिंग भी नहीं है । इससे पहले भी कई बार इस स्थान पर सड़क दुर्घटना हो चुकी है। शासन को इस और ध्यान देते हुए पूल के चौड़ीकरण का प्रयास करना चाहिए। पूल सकरा होने के साथ-साथ यह स्थान पर अंधा मोड़ भी है जिस वजह से भी तेज रफ्तार वाहन नियंत्रण नहीं रख पाते हैं।