कोरबा जिले के शहीद जवानों के योगदान को याद कर चित्र प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

A photo exhibition was organized to remember the contribution of the martyred soldiers of Korba district

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस से राष्ट्रीय एकता दिवस तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है

10 दिवस के लिए शहीद पुलिस जवानों को किया जाएगा नमन। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 अक्टूबर) से राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) तक पुलिस झंडा दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जिले के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

जिसके तहत पुलिस लाइन कोरबा में जिले के 12 शहीद जवानों के योगदान को याद कर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा के द्वारा पुलिस लाइन कोरबा में शहीद जवानों के फोटो को सामुदायिक भवन में लगाया है। पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में शहीद जवानों के फोटो के साथ उनकी वीरगाथा और बलिदान को उनके फोटो के नीचे लिखा गया है।

इस अवसर पर अतिथियों ने जिले के उन सभी शहीद जवानों, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सामुदायिक भवन में आए सभी अतिथियों को इनकी बलिदान गाथा के बारे में रक्षित निरीक्षक के द्वारा बताया गया और वहां उपस्थित सभी लोग भारत माता की वीर सपूतों को उनके बलिदान के बारे में पढ़कर उन्हें याद किया।