सरकारी अफसर बन शख्स से लूटे 1.2 करोड़ रुपये, जानिये ऐसे धोखाधड़ी से खुद को कैसे बचाएं?

A person robbed of Rs 1.2 crore by posing as a government officer, know how to protect yourself from such fraud?

आए दिन ऑनलाइन स्कैम की एक से एक खबरें सामने आ रहीं हैं। पिछले कुछ समय से धोखाधड़ी इतनी बढ़ गई हैं कई लोग इसकी चपेट आ गए हैं। वहीं इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार भी लगातार अपना काम कर रही है।

वहीं इन दिनों एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिसे डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है। एक हालिया मामला हैदराबाद से सामने आया है जहां शख्स ने इस स्कैम में अपने 1.2 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। आइए, जानें ये पूरा मामला क्या हैं और इस स्कैम को क्या कहते हैं? इससे कैसे खुद को बचाएं।

शख्स ने गवाएं 1.2 करोड़ रुपये

दरअसल, एक ताजा मामला हैदराबाद से आया हैं। खबरों के मुताबिक, इस स्कैम की शुरुआत एक फोन कॉल के जरिए हुई जो 20 दिनों तक चली। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वो पुलिस अधिकारी है और आपके नाम से एक पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स हैं।

इसके बाद वो फर्जी अधिकारी पीड़ित शख्स से आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस और बैंक अकाउंट की डिटेल जैसी इनफॉर्मेशन बहला फुसलाकर मांगता हैं। इसके बाद वीडियो कॉल कर पीड़ित को 24/7 वीडियो कॉल पर ऑनलाइन रहने के लिए कहा गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने 20 दिनों तक ना ठीक से खाया और ना सोया।

क्या है ये डिजिटल अरेस्ट स्कैम?

यह एक नया स्कैम है जिसके जरिए अनजान नंबर से कॉल आता है और कॉल करने वाला खुद को सीबीआई या किसी अन्य विभाग का अधिकारी बताता है। फिर उन्हें किसी बड़े मामले में फंसाकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जाती है। इसके बाद पैसे मांगे जाते हैं और ना देने पर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी जाती है।

इस स्कैम से कैसे बचें?

– सबसे पहले किसी भी अनजान कॉल को ना उठाएं। और ना ही उनकी बातों पर भरोसा करें।
– कोई आपको कॉल करके धमकाएं तो आपको डरना नहीं उसका सामना करना हैं।
– अपनी किसी भी तरह की कोई भी निजी जानकारी ना दें।
– इस तरह के कॉल या मैसेज की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में करें