कांकेर 13 दिसंबर 2024। सरकारी स्कूलों में शराबी और अय्याश शिक्षकों की करतूत तो आपने काफी सुनी होगी। लेकिन सरकारी स्कूल के चपरासी का नया कारनामा कांकेर जिला में सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां के एक सरकारी स्कूल का चपरासी स्कूल की ही छात्रा के साथ गंदी हरकत करते हुए कैमरे में कैद हो गया। स्कूल के छात्र ने इस घटना का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिला शिक्षाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
कांकेर जिला के अंतर्गत आने वाले एक सरकारी स्कूल का है। जहंा स्कूल के क्लास रूम में चपरासी और छात्रा की अश्लील हरकत सामने आई है। चपरासी और छात्रा की इस अश्लील हरकत को किसी अन्य छात्र ने मोबाइल में पहले तो कैद कर लिया। फिर स्कूल के चपरासी के इस करतूत को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्कूल में रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद चपरासी और छात्रा पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला कांकेर जिला के अंदरूनी इलाके के स्कूल का है।