रायपुर 25 अगस्त 2024। राजधानी रायपुर के मेडलाइफ हाॅस्पिटल के पांचवी मंजिल से एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते की मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मरीज को परीक्षण किया गया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मरीज ने खुद ही पांचवी मंजिल से कूदकर जान दे दी या फिर उसके साथ कोई हादसा हुआ है ? पुलिस इसकी जांच कर रही है।
मरीज की मौत को ये मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रायपुर के मेडलाइफ हाॅस्पिटल में 60 वर्षीय राम बिसवाल का इलाज चल रहा था। मूलतः उड़ीसा के रहने वाले राम बिसवाल मानसिक रूप से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि आज चिकित्सकों द्वारा राम बिसवाल का मेडिकल जांच के बाद चले गये थे। इसी बीच बिना किसी को कुछ बताये मरीज अपने बेड से कही चला गया।
कुछ देर बाद हाॅस्पिटल के पांचवी मंजिल से मरीज के गिरने की जानकारी के बाद हाॅस्पिटल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस आसपास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही मृतक मरीज के परिजन और डाॅक्टरों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इस घटना पर फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।