12 वीं के छात्र के प्यार में पड़ी 3 बच्चों की मां, पति को तलाक देकर प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी…

A mother of 3 children fell in love with a 12th class student, divorced her husband and married her lover in a temple…

डेस्क: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने 12वीं के छात्र से प्यार में इस कदर गिरफ्त हो गई कि उसने अपने पति को तलाक दे दिया और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली।

बच्चों को छोड़ने का किया फैसला बता दें कि मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र का है। शबनम नाम की महिला, जो पहले से शादीशुदा थी और तीन बच्चों की मां थी, का मोहल्ले में रहने वाले शिवा से अफेयर हो गया। शिवा 12वीं कक्षा का छात्र था और शबनम उसके प्यार में इस कदर खो गई कि उसने अपने पति से तलाक लेने और बच्चों को छोड़ने का फैसला कर लिया। मंदिर में प्रेमी के साथ रचाई शादी वहीं, जब शबनम के इस कदम पर परिवार और पति से विवाद हुआ, तो एक पंचायत बुलाई गई।

पंचायत में यह फैसला लिया गया कि महिला अपनी मर्जी से किसी भी व्यक्ति के साथ रह सकती है। इसके बाद शबनम ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर शिवा के साथ मंदिर में शादी कर ली। उसने अपना नाम भी बदलकर शिवानी रख लिया। सड़क हादसे में लगी चोटें…शारीरिक रूप से कमजोर हो गया पति शबनम की शादी आठ साल पहले सैद नगली पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक से हुई थी, और दोनों के तीन बेटियां थीं।

एक साल पहले शबनम के पति को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गया। इस दौरान शबनम का मोहल्ले के ही शिवा से अफेयर हो गया। अब, उसने अपना नया जीवन शिवा के साथ बिताने का निर्णय लिया है। ‘मैं शिवा के साथ बहुत खुश हूं’ महिला का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह शिवा के साथ बहुत खुश है।

वहीं, शिवा का कहना है कि वे दोनों बालिग हैं और अब उनकी जिंदगी में किसी को दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। ‘शबनम ने अब की तीसरी शादी…’ ग्रामीणों के अनुसार, यह शबनम की तीसरी शादी है। उसकी पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी, जो टूट गई थी। फिर उसने दूसरे पति से अमरोहा में शादी की, जिससे तीन बेटियां हुईं। अब उसने तीसरी बार शिवा से शादी की है।