हिसार,23 जनवरी 2025 । हरियाणा के हिसार जिले से एक दुखद खबर सामने आई है जहां साहू गांव की रहने वाली नीलम (30) और उसकी ढाई महीने की बेटी दीपांशु का शव सिरसा के नाथूसरी चौपटा के पास माइनर में मिला है। नीलम की 11 वर्षीय बेटी की अभी भी तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति अमरजीत के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कई दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। उसके पास कोई बेटा नहीं था। पुलिस के अनुसार गांव साहू निवासी अमरजीत सिंचाई विभाग में तैनात है।
बेटा न होने के गम में दो बेटियों को लेकर नहर में कूद गई मां, मौत
A mother jumped into a canal with her two daughters in grief of not having a son and died