मोहला-मानपुर 21 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही पति को मार डाला। हत्या से पहले आरोपियों ने महिला के पति को पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या करने के बाद लाश को झाड़ियों में ठिकाने लगा दिया। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत उसके प्रेमी और साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की ये वारदात मोहला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार मांझी मानपुर थाना के उरझे गांव का निवासी था। संजीव कुमार की पत्नी का युगल कुमार कुंजाम के साथ पिछले 6 महीने से अफेयर चल रहा था। संजीव को जब पत्नी के अफेयर के बारे में जानकारी हुई, तो उसने तैश में आकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या की साजिश रची। संजीव की पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड युगल कुमार को सारी जानकारी दी और दोनों ने मिलकर संजीव की हत्या की प्लानिंग की।
इस साजिश में युगल ने अपने दोस्त धर्मेंद्र को भी शामिल किया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 13 अप्रैल की रात संजीव की चाचा की बेटी की शादी थी। इसी बीच आरोपी युगल ने दोस्त धर्मेंद्र के साथ मिलकर संजीव को शराब पीने के बहाने से आमाडुला से बोगाटोला रोड स्थित एक पुल के पास बुलाया।संजीव को अपनी बाइक पर बैठाकर आरोपी वहां ले गए। तीनों ने पहले साथ में मिलकर जमकर शराब पी।
इसके बाद संजीव ने नशे की हालत में युगल से अपनी पत्नी के साथ अफेयर की बात को लेकर विवाद करने लगा। इसी बात को लेकर गुस्साए युगल और धर्मेंद्र ने संजीव का गमछे से गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी संजीव के शव को बाइक से उठाकर सड़क से करीब एक किलोमीटर दूर एक बड़े खेत में ले गए। लाश को पेड़ की सूखी झाड़ियों के बीच छिपाने के बाद वापस घर लौट गये।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का हुआ खुलासा
इसके बाद 14 अप्रैल को बिरझूटोला गांव के किसान रोहित सलामे के खेत में लाश मिली। किसान रोहित ने लाश की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या की इस वारदात को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद मृतक की पत्नी और युगल के अफेयर के बारे में पुलिस को पता चला।
जिसके बाद पुलिस ने युगल को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया। इस दौरान आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया। आरोपी के इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी, युगल कुमार कुंजाम और उसके साथी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।