डकैती की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, 19 संदिग्ध गिरफ्तार…

A major robbery plot was uncovered in the Balco police station area, 19 suspects were arrested.

कोरबा पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व विशेष टीम के माध्यम से की कार्यवाही

कोरबा,18 नवम्बर 2025। थाना बालको क्षेत्र में डकैती की कथित बड़ी साजिश को कोरबा पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम ने लगातार तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज व मैदानी जांच के आधार पर 19 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में थाना बालको में अपराध क्रमांक 707/2025 धारा 310(2), 310(4), 61 भारतीय न्याय संहिता तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जांच के अनुसार 06 एवं 11 नवंबर को तरईडाँड़ निवासी शत्रुघ्न दास के घर में बड़ी नकदी होने की सूचना कुछ व्यक्तियों को प्राप्त हुई, जिसके बाद संगठित रूप से वारदात की योजना बनाई गई थी। पुलिस के अनुसार मुख्य रूप से चन्दकांत डिसेना और उसके साथियों ने इस योजना को आगे बढ़ाया। आरोप है कि कई लोग अलग-अलग वाहनों से रात के समय क्षेत्र में पहुंचे और रैकी भी की गई, किंतु ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस गश्त की आशंका के कारण वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका।

जांच दल ने विभिन्न स्थानों में पाँच टीमों के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध गतिविधियों व सूचना तंत्र के जरिए जुटाए गए तथ्यों के आधार पर 19 व्यक्तियों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा जारी सूची में तरईडाँड़, कटघोरा, हरदीबाजार, बिर्रा, पाली और जांजगीर-चांपा क्षेत्र के कई नाम शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण—

  1. साहिब दास लक्ष्मण दास महत लक्ष्मण दास महत 44 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
  2. विदेशी दास मुकुलादास 36 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
  3. सुनील दास महत साहेबदास महत साहेबदास महत 25 वर्ष तरईडाँड़, थाना बालको नगर, जिला कोरबा
  4. नंदकिशोर राठौर धनीराम राठौर 34 वर्ष खाम्हिया, थाना नगरदा, हाल – लायंस स्वीट के पास BDM हॉस्पिटल रोड, चांपा
  5. पवनपूजन सिंह उदियार सिंह गोड़ 45 वर्ष वार्ड नं. 03, थाना पाली, जिला कोरबा
  6. संतोष कुमार श्रीवास नोमन श्रीवास 48 वर्ष बिर्रा, हाल – तालदेवी, थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा
  7. उमेश सिंह ठाकुर नरेन्द्र सिंह ठाकुर 31 वर्ष तालदेवी, थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा
  8. समार सिंह बीरबल गोड़ 60 वर्ष भीजनारा, थाना बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
  9. कलेश्वर सिंह अतिंक सिंह 27 वर्ष कमरीद, थाना सारंगगांव, जिला जांजगीर-चांपा
  10. रतिराम सिंह (रतिराम यादव) भोंदूराम 54 वर्ष हर्रभोंठा, थाना बाकीमोंगरा, जिला कोरबा
  11. चन्दकांत डिसेना भूषण लाल डिसेना 39 वर्ष बाँकीमोंगरा बस स्टैण्ड कटघोरा, थाना कटघोरा
  12. नरसिंह दास कंवेल दास 40 वर्ष बरेडीगुड़ा, थाना दर्री, जिला कोरबा
  13. श्याम जायसवाल मिठाई लाल जायसवाल 28 वर्ष चिर्रा, थाना कटघोरा
  14. गोरेलाल पटेल अनुजराम पटेल 36 वर्ष बोईदा, थाना हरदीबाजार
  15. रितेश श्याम संतराम श्याम 46 वर्ष बोईदा, ओढ़ालीडीह, थाना हरदीबाजार
  16. गुनितराम पटेल रामादीन पटेल 60 वर्ष रेँगी बाजारपारा, थाना हरदीबाजार
  17. शंकर पटेल उर्फ छोंदू जोधराम पटेल 28 वर्ष कुम्हारपारा हरदीबाजार
  18. प्रदीप यादव उर्फ लल्लू समारू यादव 23 वर्ष दरभाभा, थाना कटघोरा
  19. अर्जुन विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा 19 वर्ष सुतर्रा, थाना कटघोरा

🟣 पुलिस जांच में प्रमुख तथ्य सामने आए–

✔ साइबर सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण
✔ गाँव में की गई रैकी की पुष्टि
✔ संदिग्ध वाहनों की गतिविधि दर्ज
✔ मुख्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट
✔ मुखबिर की गुप्त सूचना से अहम सुराग

🔴पुलिस की अपील

कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि —
📌 किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तत्काल थाना बालको या डायल 112 में दें।
📌 आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी एवं उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।