रेलवे स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा…चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला महिला का पैर, 6 माह के बच्चे के साथ आ गई ट्रेन के नीचे

A major accident happened at the railway station… while boarding a moving train, a woman slipped and fell under the train along with her 6 month old child

रायपुर, 9 जून 2024। रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते हुए टल गया, यहां हावड़ा मुंबई ट्रेन में महिला अपने 6 माह के बच्चे के साथ चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी महिला का पैर फिसल गया और बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे आ गई। वहीं RPF की तत्यपर्यता से ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकी गई, और दोनों को सही सलामत बाहर निकाला गया, इस हादसे में महिला और बच्चे सुरक्षित है, दोनों को मामूली चोंटे आई है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि हावड़ा मुंबई ट्रेन से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।